What Is 4X4 In Cars: आपने रास्ते में आती जाती कई गाड़ियों के पीछे 4X4 लिखा देखा होगा. आजकल नई SUVs और महंगी गाड़ियों में ये नंबर लिखा होता है. यह नंबर देख कई लोग कंफ्यूजन में पड़ जाते हैं कि न तो कार में 16 सीटें हैं और न ही 16 पहिये, फिर 4X4 का क्या मतलब होता है? महिंद्रा की ऑफ-रोडर एसयूवी थार के पीछे भी यह नंबर लिखा होता है. आश्चर्य की बात तो ये है कि इन गाड़ियों को चलाने वाले लोग भी नहीं जानते कि इस नंबर को किस उद्देश्य से लिखा जाता है. तो चलिए आज 4X4 नंबर की गुत्थी को सुलझाते हैं.
from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/TCN6qYm
from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/TCN6qYm
Comments
Post a Comment