देश में एसयूवी गाड़ियों की बिक्री जबरदस्त तरीके से बढ़ी है. लोग अब हैचबैक के बजाय किफायती एसयूवी खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. पसंद चाहे कोई भी हो, लेकिन देखा जाए तो आज भी हैचबैक कारें लोगों की जेब पर हल्की पड़ती हैं. यही वजह है कि आज भी हैचबैक कारें ही सेल्स लिस्ट में सबसे ऊपर हैं और इन्हें इस पोजीशन से हिला पाने में किसी भी और सेगमेंट की कार सफल नहीं हो पाई है.
from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/6A4jJX1
from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/6A4jJX1
Comments
Post a Comment