मार्केट में पेट्रोल कारों के साथ-साथ सीएनजी कारों में भी कई ऑप्शन उपलब्ध हो गए हैं. पहले सीएनजी कारों के बाजार में मारुति का कब्जा था, लेकिन अब दूसरी कंपनियों गाड़ियां भी सीएनजी सेगमेंट में मारुति को कड़ी टक्कर दे रही हैं. मारुति अपनी प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में बलेनो सीएनजी की बिक्री कर रही है. यह इंडियन मार्केट में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. लेकिन अब बलेनो के मुकाबले में एक ऐसी कार आ गई है जो हर मामले में उससे दो कदम आगे है. साथ ही इस कार की कीमत भी बलेनो सीएनजी से कम है. यानी आपको इसमें बेहतर फीचर्स के साथ कम कीमत का भी फायदा मिलेगा और वो भी बिना किसी चीज से कम्प्रोमाइज किए.
from कार News in Hindi, कार Latest News, कार News https://ift.tt/IJokCV7
from कार News in Hindi, कार Latest News, कार News https://ift.tt/IJokCV7
Comments
Post a Comment