भारत में एसयूवी की बिक्री के साथ-साथ 7-सीटर कारों की बिक्री भी जोर पकड़ रही है. बेहतर स्पेस, फीचर्स और प्रैक्टिकैलिटी के चलते लोग इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते सितंबर महीने के दौरान 7 सीटर कारों की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है. इन कारों में से कई की कीमत 8 से 15 लाख रुपये के बीच है, जबकि कुछ प्रीमियम कारें भी हैं. मार्केट में मारुति सुजुकी, महिंद्रा और टोयोटा की 7 सीटर कारें धूम मचा रही हैं. तो आइये जानते हैं पिछले महीने कौन सी 7-सीटर कार ने कैसा परफॉर्म किया.
from कार News in Hindi, कार Latest News, कार News https://ift.tt/ynj5rof
from कार News in Hindi, कार Latest News, कार News https://ift.tt/ynj5rof
Comments
Post a Comment