भारतीय बाजार में गाड़ियों के ऑप्शन तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वजह से लोगों की पसंद में भी बड़ा बदलाव आया है. जहां पहले केवल सस्ती हैचबैक कारों का ही ज्यादा बिकती थीं, वहीं अब हैचबैक और सेडान कारों के साथ-साथ एसयूवी की डिमांड भी बढ़ रही है. अगर देखा जाए तो एसयूवी गाड़ियों ने मार्केट में अपना दबदबा कायम कर लिया है. यह इसलिए हो पाया है क्योंकि कार कंपनियों ने अब हैचबैक की कीमत में ही एसयूवी गाड़ियां उतार दी हैं. सिर्फ सस्ती एसयूवी ही नहीं बल्कि कुछ महंगी एसयूवी भी सस्ती हैचबैक से ज्यादा बिक रहीं हैं.
from कार News in Hindi, कार Latest News, कार News https://ift.tt/ihrnwAI
from कार News in Hindi, कार Latest News, कार News https://ift.tt/ihrnwAI
Comments
Post a Comment