जापान की कार निर्माता होंडा की सिटी सेडान पिछले दो दशकों से बाजार में बिक रही है. इतने सालों में कंपनी ने इस कार में कई बदलाव किए और इसे बेहतर बनाने का प्रयास किया। इस सेडान कार के डिजाइन में बदलाव करने के साथ ही कंपनी इसे मौजूदा समय में सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ बेच रही है. भारतीय बाजार में होंडा सिटी को एक प्रीमियम सेडान के तौर पर बेचा जाता है जो मारुति सियाज, स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्टस और हुंडई वरना जैसी कारों को टक्कर देती है.
from कार News in Hindi, कार Latest News, कार News https://ift.tt/J805Tnx
from कार News in Hindi, कार Latest News, कार News https://ift.tt/J805Tnx
Comments
Post a Comment