पहले इस कार को देख ताने मारते थे लोग, अब खरीदने के लिए लगा रहे लाइन, 6.61 लाख की कार बन गई ‘फाॅयर’ माॅडल
नई दिल्ली. मारुति सुजुकी की गाड़ियों का विवादों से पुराना नाता रहा है. कंपनी की कारों से जुड़े ज्यादातर विवाद गुणवत्ता और विश्वसनीयता को लेकर रहे हैं. मारुति की कारों की सेफ्टी को लेकर हमेशा से ही सवाल उठते रहे हैं. अगर देखा जाए तो कंपनी की ज्यादा बिकने वाले कई कार मॉडल्स की सेफ्टी रेटिंग निराशाजनक हैं. मारुति ऑल्टो से लेकर कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कही जाने वाली बलेनो की सेफ्टी पर भी कई सवाल उठाए जा चुके हैं. मारुति बलेनो के साथ एक समय ऐसा भी था कि लोग इसे 'टिन का डब्बा' कहते थे. यह कार पहले काफी कम सेफ्टी फीचर्स और रेटिंग के साथ आती थी, इस वजह से लोग इसे खरीदने से भी कतराने लगे थे. ग्लोबल NCAP में बलेनो को सेफ्टी में शून्य रेटिंग मिलने के बाद लोगों को काफी निराशा हुई थी. हालांकि, अब इस कार की किस्मत पलट गई है. अब लोग इसे खरीदने के लिए शोरूम पर लाइन तो लगा ही रहे हैं, साथ ही महीनों तक इंतजार करने के लिए भी तैयार हैं.
from Latest News कार News18 हिंदी https://ift.tt/ouvfFXJ
from Latest News कार News18 हिंदी https://ift.tt/ouvfFXJ
Comments
Post a Comment