अगर सांड से टकरा जाए कार, तो क्या नुकसान की भरपाई करेगी इंश्योरेंस कंपनी? जानिए किन मामलों में मिलता है क्लेम
आजकल सड़कों पर खुलेआम घूमते जानवर लोगों के लिए काल बन रहे हैं. आए दिन खुले घूमने वाले मवेशी सड़कों पर लोगों को जख्मी कर रहे हैं. वहीं ये जानवर वाहन चालकों के लिए भी परेशानी का सबब बन रहे हैं. कई बार मवेशी मुख्य सड़कों या हाईवे पर आ जाते हैं जिससे गंभीर दुर्घटनाएं हो जाती हैं. अगर मवेशी कार से टकरा जाएं तो कार को भारी नुकसान पहुंचता है. कई बार टक्कर ऐसी होती है कि कार पूरी तरह खराब हो जाती है और चलाने लायक नहीं रहती.
from Latest News कार News18 हिंदी https://ift.tt/U3kR4T1
from Latest News कार News18 हिंदी https://ift.tt/U3kR4T1
Comments
Post a Comment