फैमिली की है फिक्र तो इन कारों को पहली पसंद बनाएं, 4-स्टार से कम नहीं सेफ्टी, कम कीमत में पैसा वसूल डील
Safest Budget Cars In India: कार खरीदने में मोटे पैसे खर्च होते हैं. ऐसे में हर कोई चाहता है कि जितने पैसे वह लगा रहा है उसमें उसे एक अच्छी कार मिले. भारत में 6-8 लाख की बजट कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं. लेकिन इस सेगमेंट में बिकने वाली ज्यादातर कारें माइलेज और परफॉर्मेंस तो अच्छा देती हैं लेकिन सुरक्षित नहीं होती. भारत के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी कारों की खराब सेफ्टी पर चिंता जाता चुके हैं. देखा जाये तो देश में धड़ल्ले से बिकने वाली कई टॉप सेलिंग कारों का प्रदर्शन क्रैश टेस्ट में बेहद खराब रहा है. ऐसे में पैसे लगाने के बाद भी लोग कम मजबूती वाली कार खरीद रहे हैं.
from Latest News कार News18 हिंदी https://ift.tt/LmJQWyx
from Latest News कार News18 हिंदी https://ift.tt/LmJQWyx
Comments
Post a Comment