Best Boot Space Budget Cars: जब भी फैमिली कार की तलाश होती है तो कंफर्ट के बाद जो फीचर सबसे ज्यादा देखा जाता है वो होता है बूट स्पेस यानि डिग्गी कार की कितनी बड़ी है. ज्यादातर बजट कारों में डिग्गी काफी छोटी होती है. ऐसे में परिवार के साथ कहीं भी बाहर जाने पर सामान रखने की बड़ी समस्या होती है. खुद की गाड़ी होते हुए भी व्यक्ति मजबूरी में सामान ऐसे लेकर जाता है जैसे हवाई सफर के दौरान तोल कर ले जाना हो. लेकिन आपकी इस समस्या का हल अब है. आपके लिए कुछ चुनिंदा कारों को आज हम लेकर आए हैं जिनका बूट स्पेस तो बेहतर होने के साथ ही ये 10 लाख रुपये से कम में आप खरीद सकते हैं.
from Latest News कार News18 हिंदी https://ift.tt/zC8iBFs
from Latest News कार News18 हिंदी https://ift.tt/zC8iBFs
Comments
Post a Comment