Welcome to Eden Review: वेब सीरीज धीमी है. किरदारों को समझने में थोड़ा वक़्त लगता है लेकिन जितने भी किरदार जीवित रहते हैं उनमें से हर एक के अंदर एक न एक ऐसी खूबी है. अकेलेपन से जूझती इस दुनिया में ख़ुशी बेचने के इस नए किस्म के व्यवसाय पर एक पैनी नजर है वेलकम टू ईडन. इसका दूसरा सीजन बनाने की तयारी शुरू हो चुकी है. फिलहाल के लिए पहला सीजन देखिये, और किसी पूर्वाग्रह से दूर रहकर, इसमें डूब कर इस वेब सीरीज को देखिये. एक समाज के तौर पर हम कितने अकेले हैं, ये समझ आ जायेगा.
from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/1zInEQt
from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/1zInEQt
Comments
Post a Comment