Guilty Minds Review: अगर आपने वेब सीरीज में कानून और कानूनी दाव पेंचों की खूबसूरत लड़ाई देख रखी हो तो गिल्टी माइंड्स उन्हें धीमा और कम ग्लैमरस लगेगा. लॉ फर्म या वकील की ज़िन्दगी पर हम 'अदालत', 'क्रिमिनल जस्टिस' या 'योर हॉनर' जैसी वेब सीरीज देखते हैं जो बड़ी ही फ़िल्मी तरीके से बनायीं गयी होती हैं या फिर 'जॉली एलएलबी', 'बदला' या 'नो वन किल्ड जेसिका' जैसी फिल्में जिसमें अतिरेक होना जरूरी माना जाता है. 'गिल्टी माइंड्स' पहला कदम है एक अच्छी लीगल वेब सीरीज की तरफ, उम्मीद है कि आगे और भी बेहतर काम देखने को मिलेगा, शायद इसी के अगले सीजन में.
from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/ECzJ8FY
from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/ECzJ8FY
Comments
Post a Comment