'The Great Indian Murder' Review: तिग्मांशु धुलिया एक अत्यंत ही प्रतिभाशाली निर्देशक हैं, उनकी उत्तर प्रदेश की राजनीति की ज़मीनी हक़ीक़त पर पकड़ है. शायद उन्होंने उपन्यास पढ़ा था तो उत्तर प्रदेश का है सोच कर हां कर दी लेकिन उपन्यास को बसा दिया गया छत्तीसगढ़ में. विकास स्वरुप के उपन्यास का फ़िल्मी रूपांतरण किया निर्देशक तिग्मांशु के साथ अत्यंत प्रतिभाशाली विजय मौर्या और पुनीत शर्मा ने. लिखते समय कलम न रुकने की वजह से जो किताब एक फिल्म में बदल सकती थी वो बन गयी एक पौने सात घंटे की वेब सीरीज. हर काम मंथर गति से होता है. हर किरदार को समझाने की कोशिश की गयी है. मर्डर मिस्ट्री में हमेशा खून का इलज़ाम जिन पर लगने की सम्भावना होती है वो पहले एपिसोड में ही दिख जाते हैं लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं होता यानी झेलो थोड़ी देर और.
from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/hXevqgS
from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/hXevqgS
Comments
Post a Comment