Film Review 'Pushpa- The rise': फिल्म का हीरो पुष्पा उर्फ पुष्पराज (अल्लू अर्जुन) गांव के एक धनी व्यक्ति की अवैध संतान है. पुष्पा दिलेर है, दबंग है, थोड़ा कमीना है और बहादुर है. जल्द से जल्द पैसा कमाने की उसकी चाहत में वो जंगल में लाल चन्दन काटने वाले मजदूरों में शामिल हो जाता है. अपनी दिलेरी से वो पुलिस का सामना कर के चन्दन पकड़े जाने से बचाता है और मालिक की नजर में चढ़ जाता है. हर बात में उसे अपनी इज्जत प्यारी होती है, इसलिए वो अपने जिगर और बहादुरी के दम पर तरक्की की सीढ़ियां चढ़ते जाता है और चन्दन का सबसे बड़ा तस्कर बन जाता है.
from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/33Iv8yJ
from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/33Iv8yJ
Comments
Post a Comment