2001 में हैली बेरी (Halle Berry) "मॉन्स्टर्स बॉल (Monster's Ball)" फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए अकादमी अवार्ड भी मिला. इतिहास में ये अवार्ड जीतने वाली वे पहली और अभी तक की एकलौती अफ्रीकन-अमेरिकन एक्ट्रेस हैं. फिल्म "ब्रूस्ड (Bruised)" के साथ उन्होंने 55 साल की उम्र में निर्देशन के क्षेत्र में पदार्पण किया है. फिल्म निर्देशन और लेखन के नज़रिये से देखें तो एकदम कसी हुई है, बस कहानी में कोई नयापन नहीं है इसलिए दर्शकों को थोड़ा पका सकती है. हैली बेरी एक मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की जानी मानी फाइटर बनी हैं जिसका करियर उसी की बेवकूफी की वजह से ख़त्म हो चुका है.
from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/3rcIgFX
from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/3rcIgFX
Comments
Post a Comment