देश में पिछले कुछ सालों से कारों की बिक्री लगातार अच्छी चल रही है. हैचबैक, कॉम्पैक्ट एसयूवी और एमपीवी समेत सभी तरह की कारों की बिक्री बढ़ी है. हालांकि, इन दिनों मार्केट में बजट सेगमेंट की सबसे बेस्ट एसयूवी बनने के लिए कुछ गाड़ियों के बीच रेस चल रही है. इस दौड़ में मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा रेनो, निसान जैसी दिग्गज कंपनियों की कारें एक दूसरे से मुकाबले में लगी हैं. लेकिन इसी बीच टाटा मोटर्स की एक सस्ती एसयूवी सबसे आगे निकलती दिख रही है. from कार News in Hindi, कार Latest News, कार News https://ift.tt/Qzlyctn